विकसित की गई ऐसी तकनीक जो एक्सीडेंट होने पर आपको बचाएगी

6/7/2020 6:21:15 PM

ऑटो डैस्क: बाइक चालक की सुरक्षा पर ध्यान देते हुए व्हीकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी बॉश ने एक इमरजेंसी मोटरसाइकिल क्रैश अलर्ट सिस्टम तैयार किया है। बाइक चालक की तत्काल सहायता करने में यह तकनीक मदद करेगी। इस क्रैश सिस्टम को आपके बाइक में एक डिवाइस के जरिये लगाया जाएगा और यह 24x7 बाइक की निगरानी करेगा। इस डिवाइस में क्रैश अलर्ट सेंसर लगा है जो बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने या गिरने पर बॉश के सर्विस सेंटर में क्रैश अलर्ट की सूचना भेज देगा।

PunjabKesari

आपको बता दें कि बाइक चलाते समय यह उपकरण बाइक के झुकने, ब्रेक लगाने या अचानक झटका लगने की जानकारी निकलता है। यह अलर्ट सिस्टम यह भी तय करता है कि बाइक सिर्फ गिरी है या दुर्घटनाग्रस्त हुई है। सही जानकारी मिलने के बाद यह सिस्टम चालक की लोकेशन को तुरंत बॉश के सर्विस सेंटर में भेज देगा, जिसके बाद चालक के लिए तत्काल एम्बुलेंस सहायता भेजी जा सकेगी। फिलहाल बॉश इस तकनीक को सबसे पहले जर्मनी में उपलब्ध करने पर विचार कर रही है। जर्मनी में लॉन्च कर देने के बाद कंपनी इसे जल्द अन्य देशों में भी लाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static