84,000 रुपए की कीमत में लांच हो सकता है नया मैकबुक!

8/19/2018 12:48:15 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी एप्पल इस साल यानी 2018 के सितंबर महीने में होने वाले इवेंट के दौरान अपने कई नए प्रोडकटस लांच करने वाली है। जिसमें नए iPhone के अलावा न्यू जनरेशन एप्पल वॉच, रिफ्रेश एयरपॉड्स और एयरपावर वायरलैस चार्जर शामिल हो सकता हैं। इसके अलावा इंवेट में न्यू मैकबुक की लांचिंग को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने अा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल तीसरे क्वॉर्टर(सितंबर या अक्टूबर) में न्यू एंट्री लेवल मैकबुक को लांच करेगा। जिसका नाम मैकबुक एयर हो सकता है।

वहीं इस नए एंट्री लेवल मैकबुक की कीमत $1,200 (लगभग 84,200 रुपए) हो सकती है। इससे पहले खबरें थी कि एप्पल अपने एंट्री लेवल मैकबुक के जरिए $1,000 तक के मार्केट को देख रहा है। हालांकि अगर कंपनी के न्यू मैकबुक की कीमत $1,200 के आसपास रहती है तो कंपनी अभी भी प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस बना रही है।

बता दें कि एप्पल ने अपनी मैकबुक एयर को पिछले तीन सालों से रिफ्रेश नहीं किया है। एेसे में माना जा रहा है कि इस नए डिवाइस में पहले से बेहतर फीचर्स को शामिल किए जा सकते हैं। कंपनी के इस नए डिवाइस की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसकी लांचिंग के बाद ही सामने अाएगी। 

Jeevan