लॉन्च हुआ एप्पल का नया MacBook Air, कीमत 92,900 रुपये

3/19/2020 10:54:27 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने आईपैड के साथ लेटैस्ट मैकबुक एयर को भी लॉन्च कर दिया है। एप्पल ने अपने इस नए प्रोडक्ट को लेकर दावा किया है कि नए मैकबुक एयर में दोगुनी सीपीयू परफॉर्मेंस और 80 फीसदी तक तेज ग्राफिक्स की सपोर्ट मिलेगी। नए मैकबुक एयर को 256GB की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 92,900 रुपये है। इसे गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।

नए MacBook Air के फीचर्स

1.मैकबुक एयर में 13 इंच की रेटिना डिस्प्ले और टच आईडी की सपोर्ट मिलेगी।

2.कम्पनी का दावा है कि इसमें लगी बैटरी दिन भर का बैटरी बैकअप देगी।

3.नए मैकबुक को macOS Catalina ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया गया है जिसमें वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कम्पनी से ही प्रीलोडेड मिलेगा।

4.इसमें 10वीं जेनरेशन का इंटेल आई7 प्रोसेसर लगा है जोकि अधिकतम 3.8GHz की स्पीड पर काम करता है।

5.नए मैकबुक एयर के साथ नया मैजिक कीबोर्ड भी कम्पनी ने पेश किया गया है जोकि महज 1एमएम पतला है।

6.इसकी बॉडी 100 फीसदी दोबारा इस्तेमाल होने योग्य एल्यूमिनियम से तैयार की गई है।

7.कनैक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें तीन माइक, तीन थंडरबोल्ट पोर्ट, 6के डिस्प्ले सपोर्ट, वाइड स्टीरियो साउंड की सपोर्ट मौजूद है।

इनके अलावा कम्पनी ने मैक मिनी का भी नया वर्जन पेश किया है जिसके 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये और 512 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,05,900 रुपये बताई गई है।
 

Hitesh