इस महीने के अंत में लॉन्च होगी नई कावासाकी वर्सिस 650, जानें बाइक की खासियत

6/16/2022 5:15:39 PM

ऑटो डेस्क. कावासाकी अपनी नई बाइक Kawasaki Versys 650 को भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस बाइक को इस महीने के अंत में लॉन्च कर सकती है। कावासाकी वर्सिस 650 एक नए अवतार में दिखने को मिलेगी। लेकिन इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। जानकारी के अनुसार, इस बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल से 30-50 हजार रुपये अधिक हो सकती है। 


कावासाकी वर्सिस 650 Versys 1000 से प्रेरित होगी। इसमें ट्विन एलईडी हेडलाइट्स और एक नया फोर-वे एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दिया जाएगा। इसमें नए ग्राफिक्स भी देखने को मिलेंगे जो इसे पुराने मॉडल से थोड़ा अलग लुक देंगे। इसके अलावा बाइक का बॉडीवर्क पहले की तरह ही होगा। 


इंजन


नई कावासाकी वर्सिस 650 के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। यह यह पहले के तरह ही 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आएगी जो 66 बीएचपी की पावर और 61 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।


ब्रेक के बात करें तो नई कावासाकी वर्सिस 650 में आगे ड्यूल डिस्क और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक दिया है। बाइक का ब्रेक सिस्टम डुअल चैनल एबीएस से लैस है। नई कावासाकी वर्सिस 650 का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 (Triumph Tiger Sport 660) से होने वाला है।


कीमत


कावासाकी वर्सिस 650 के वर्तमान मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये रुपये से शुरू होती है। नई वर्सिस 650 की कीमत 30,000-50,000 रुपये अधिक हो सकती है।

Content Writer

Parminder Kaur