कावासाकी ने भारत में लॉन्च किया अपना पावरफुल बाइक निंजा ZX-10R

3/18/2021 12:39:36 PM

ऑटो डैस्क: जापान की वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने 2021 मॉडल निंजा जेडएक्स-10आर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस बाइक को 14 लाख 99 हजार रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लेकर आई है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन्स (लाइम ग्रीन और फ्लैट इबोनी टाइप 2) में खरीद सकेंगे।

पावरफुल 998सीसी का इनलाइन 4-सिलेंडर BS6 इंजन

कंपनी ने इस पावरफुल बाइक में बहुत से बदलाव किए हैं जिससे यह बाइक अब पहले से ज्यादा तेज रफ्तार हासिल कर सकती है। इंजन की बात करें तो कावासाकी ने इसमें 998सीसी के इनलाइन 4-सिलेंडर BS6 इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन री-डिजाइन किया गया है जिससे यह 13,200 आरपीएम पर 200 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, वहीं इससे 114.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होता है। इस इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने नई निंजा जेडएक्स-10आर में एयरोडायनामिक सुधार किए हैं।

अन्य फीचर्स

इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है जिसे कि आप रिडियोलॉजी ऐप के जरिए स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, एस-केटीआरसी (स्पोर्ट-कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल) और कावासाकी लॉन्च कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static