Apple Event आज: ड्यूल सिम के साथ लॉन्च हो सकता है नया iPhone

9/12/2018 12:03:16 PM

गैजेट डेस्क- अमरीकी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल का मेगा इवेंट आज रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा। इस इवेंट में एप्पल कई गैजेट्स को लांच करेगी, जिसमें तीन नए आईफोन, एप्पल वॉच और Macbook शामिल हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इसमें ड्यूल सिम स्लॉट वाला आईफोन भी लांच किया जा सकता है। इस ड्यूल सिम स्लॉट वाले अाईफोन को लेकर इंटरनेट पर एक तस्वीर भी सामने अाई है जिसमें बताया गया है कि एप्पल पहली बार अाईफोन को ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ पेश करेगी।

PunjabKesari

चीन में हो सकता है लांच
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ड्यूल सिम स्लॉट वाला अाईफोन एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा और इसकी कीमत अन्य iPhones के मुकाबले काफी कम होने जा रही है। इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ड्यूल सिम वाला iPhone केवल चीन के लिए बनाया जाएगा। ड्यूल सिम iPhone की तस्वीरों को चीन की कई कंपनियों ने लीक किया है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अाधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि इस नए अाईफोन को किस देश के लिए लांच किया जाएगा।  

PunjabKesari

एेसे देखें लाइव इवेंट 

अाज रात अायोजित होने वाले इंवेट को अाप अगर लाइव देखना चाहते हैं तो आपको iOS10 के जरिए एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.apple.com/apple-events/september-2018/ पर जाना होगा। इसके अलावा एप्पल Mac के यूजर्स को लाइव देखने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम 10.2 या फिर इससे ज्यादा के वर्जन का इस्तेमाल करना होगा। अापको बता दें कि इस समय मार्केट में लगभग सभी कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स को ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ पेश कर रही हैं, एेसे में एप्पल भी अपने ड्यूल सिम अाईफोन को लांच कर सकता है।

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static