भारत में शुरू हुई नई iPhone 13 सीरीज की बिक्री, मिल रहे ये कमाल के ऑफर्स

9/24/2021 12:52:01 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने अपनी नई iPhone 13 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। इस सीरीज के तहत iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini को लाया गया है जिन्हें आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, मेजर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और कुछ चुनिंदा स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं।

नई iPhone 13 सीरीज की भारत में कीमत

iPhone 13 Mini
128GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 69,900 रुपये
256GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 79,900 रुपये
512GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 99,900 रुपये

iPhone 13
128GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 79,900 रुपये
256GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 89,900 रुपये
512GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,09,900 रुपये

iPhone 13 Pro
128GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,19,900 रुपये
256GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,29,900 रुपये
512GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,49,900 रुपये
1TB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,69,900 रुपये

iPhone 13 Pro Max
256GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,39,900 रुपये
512GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,59,900 रुपये
1TB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,79,900 रुपये

iPhone 13 सीरीज पर मिल रहे ये ऑफर्स
ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक की ओर से डेबिट/क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को आईफोन 13 और 13 मिनी की खरीदारी करने पर 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स को खरीदने पर 5000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इन पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI की भी सुविधा दी जा रही है।

फीचर्स की बात करें तो आईफोन 13 सीरीज को आईफोन 12 से 20 प्रतिशत छोटी नॉच डिस्प्ले के साथ लाया गया है और इनके कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव देखने को मिला है। इनमें बड़ी बैटरी मिलेगी जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह आईफोन 12 सीरीज से 2.5 घंटे ज्यादा चलेगी।

सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात की जाए तो नई आईफोन 13 सीरीज में सुपर रेटिना XDR ड़िस्प्ले दी गई है जो 1000 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। आप आउटडोर में भी इसे आसानी से देख सकेंगे। इसकी ब्राइटनेस को 25 प्रतिशत बेहतर बताया गया है। इनमें कंपनी प्रो मोशन फीचर दे रही है जिससे प्रो मॉडल्स की डिस्प्ले 120HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले बहुत स्मूथ काम करेगी। आईफोन 13 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है जबकि आईफोन 13 मिनी में 5.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।

पावरफुल प्रोसैसर
एप्पल अपनी नई आईफोन 13 सीरीज को A15 बायोनिक प्रोसैसर के साथ लेकर आई है जिसको लेकर कंपनी ने कहा है कि यह अपने कंपीटीशन वाले प्रोसैसर्स से 50 प्रतिशत फास्टर है। यह ग्राफिक्स परफोर्मेंस को भी 30 प्रतिशत बेहतर बना देता है। इसी की वजह से यह फोन सिनेमैटिक मोड को सपोर्ट करता है।

प्रो कैमरा सिस्टम
एप्पल ने इस बार रिमर कैमरा सिस्टम में बड़े कैमरा सैंसर का इस्तेमाल किया है। आईफोन 13 और 13 मिनी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड शूटर और वाइड-एंगल लेंस मिलता है, वहीं दूसरी तरफ आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड शूटर, वाइड-एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस मौजूद है।

यह कैमरा लो लाइट में 92 प्रतिशत बेहतर काम करेगा। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इस कैमरे में कंपनी ने नए सिनेमैटिक मोड की सुविधा भी दी है। यह कैमरा सिस्टम IP68 वाटर रजिस्टेंट भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static