Hyundai ने जारी किया नई venue n line का टीजर, 6 सितंबर को होगी लॉन्च

8/25/2022 12:21:02 PM

ऑटो डेस्क. Hyundai इन दिनों नई venue n line को लाने की तैयारी कर रही है। ये कार पिछले साल लॉन्च हुई i20 N लाइन पर आधारित होगी। Hyundai venue n line दो वेरिएंट N6 और N8 में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इस नई कार का टीजर लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा किया है कि venue n line 6 सिंतबर को लॉन्च होगी। 

PunjabKesari


टीजर में Hyundai venue n line ब्लू कलर की नजर आ रही है। गाड़ी के फ्रंट ग्रिल में क्रोम का काफी इस्तेमाल देखने को मिल रहा है। इसके अलावा हम रिवाइज्ड बंपर, रियर स्किड प्लेट के साथ रेड एक्सेंट वाली साइड स्कर्ट और अलॉय व्हील भी देख सकते हैं। इसके साथ ही कार के केबिन में डिजीटल ड्राइवर डिस्प्ले (रेग्युलर वेन्यु की तरह), 8-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एसी वेंट और अपहोल्स्ट्री पर रेड हाइलाइट देखे जा सकते हैं। लोग इस टीजर को काफी पसंद कर रहे हैं। 

इंजन

PunjabKesari
इसमें रेग्युलर हुंडई वेन्यु वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 120PS और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड iMT गियरबॉक्स मिल सकता है। Venue N Line की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static