भारत में Apple Watch को मिला नया हाइपरटेंशन अलर्ट फीचर, यूजर्स को देगा हाई BP का संकेत
12/4/2025 2:33:00 PM
गैजेट डैस्क : भारत में आज से Apple Watch यूजर्स के लिए एक नया हेल्थ फीचर उपलब्ध हो गया है। 4 दिसंबर 2025 से ऐप्पल वॉच में हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर (Hypertension Notifications Feature) का एक्सेस शुरू हो गया है। यह फीचर क्रॉनिक हाई ब्लड प्रेशर के संकेत मिलने पर यूजर्स को अलर्ट भेजेगा।
कंपनी के अनुसार, यह फीचर 30 दिनों की अवधि में Apple Watch के ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर से मिलने वाले PPG (photoplethysmography) डेटा का मशीन लर्निंग एल्गोरिदम से विश्लेषण करता है। हालांकि, घड़ी सीधे ब्लड प्रेशर नहीं मापती और न ही स्क्रीन पर उसकी कोई रीडिंग दिखाती है।
किसके लिए बनाया गया यह फीचर
यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिनमें अभी तक हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) की पुष्टि नहीं हुई है। 22 वर्ष से ऊपर के ऐसे यूजर्स, जिन्हें पहले कभी हाइपरटेंशन डायग्नोज़ नहीं हुआ और जो प्रेगनेंट नहीं हैं, उन्हें कंपनी नोटिफिकेशन भेजेगी। अगर किसी को पहले ही हाइपरटेंशन है, तो फीचर एक्टिव नहीं होगा, हालांकि ब्लड प्रेशर की रीडिंग्स मैनुअली रिकॉर्ड की जा सकती हैं।
क्लिनिकल वैलिडेशन और रिसर्च
ऐप्पल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एडम फिलिप्स की देखरेख में इस फीचर को विकसित किया गया। कंपनी ने इसे तैयार करने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों से डेटा एकत्रित किया और उम्मीद जताई कि पहले साल ही 10 लाख से अधिक लोग इसका उपयोग करेंगे। डॉ. फिलिप्स के अनुसार, 30 दिनों तक 2,229 वयस्कों पर किए गए क्लिनिकल ट्रायल में फीचर ने हाइपरटेंशन की सही पहचान में 41.2% सेंसिटिविटी और 92.3% स्पेसिफिसिटी दर्ज की, जो क्लिनिकल BP-कफ माप से लगभग मेल खाती है। डॉ. फिलिप्स ने बताया कि दुनियाभर में लगभग 1.3 अरब लोग हाइपरटेंशन से प्रभावित हैं और करीब 50% का अभी तक निदान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस फीचर का उद्देश्य “अनडायग्नोज़्ड आबादी को समय रहते चेतावनी देकर दिल का दौरा, स्ट्रोक और किडनी रोग जैसी गंभीर समस्याओं से बचाना है।”
क्या होगा यदि नोटिफिकेशन आए
अगर यूजर को हाइपरटेंशन अलर्ट मिलता है, तो ऐप्पल सलाह देता है कि सात दिनों तक थर्ड-पार्टी ब्लड प्रेशर कफ से BP मॉनिटर करें। मेडिकल रिपोर्ट्स ईमेल, मैसेज या व्हाट्सऐप के जरिए डॉक्टर से साझा की जा सकती हैं।
गलत अलर्ट की आशंका कम
सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. फिलिप्स ने कहा कि यह फीचर स्ट्रेस या दवा की वजह से होने वाले अस्थायी BP बदलावों पर अलर्ट नहीं भेजता। सेंसिटिविटी और स्पेसिफिसिटी के बीच संतुलन रखते हुए कंपनी की प्राथमिकता गलत अलर्ट भेजने से बचना है।
कौन सी वॉच में उपलब्ध?
यह फीचर निम्न Apple Watch मॉडलों में सपोर्ट करता है: Series 9, Series 10, Series 11, Ultra 2, Ultra 3 Watch या Health ऐप में एक बार सेटअप करने के बाद यह बैकग्राउंड में स्वतः काम करता है।

