गूगल मैप्स में शामिल होगा कमाल का फीचर, अब गुमनाम सड़कों की जानकारी दे सकेंगे आप

3/13/2021 4:18:38 PM

गैजेट डैस्क: गूगल अपनी मैप्स ऐप में नया फीचर शामिल करने वाली है जिसके बाद आपको मैप्स में एडिट करने की भी सुविधा मिल जाएगी, यानी आप उन जगाहों के बारे में जानकारी दे सकेंगे जिन्हें कि गूगल मैप्स शो नहीं करता है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल मैप्स में किसी भी जगह को रीनेम करने और गलत जानकारी को डिलीट करने का विकल्प मिलेगा। गूगल ने अपने ब्लॉग में इस नए फीचर को लेकर कुछ जानकारी सार्वजनिक की है। कंपनी के मुताबिक मैप्स का ड्राइंग टूल माइक्रोसॉफ्ट पेंट के जैसा ही होगा और इसे अगले कुछ महीने में 80 देशों में जारी किया जाएगा।

 

इस नए फीचर के शामिल होने के बाद अगर कोई यूजर किसी ऐसी सड़क के बारे में जानकारी देता है जोकि गूगल मैप्स पर पहले से नहीं है तो आपको सिर्फ एक पिन ड्रॉप करनी होगी और उस सड़क का नाम लिखना होगा जिसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी मैप्स में 7 दिनों के अंदर-अंदर रिव्यू करने के बाद शामिल कर दी जाएगी। इस नए फीचर का मकसद उन जगहों और सड़कों को भी गूगल मैप्स के साथ जोड़ना है जिनके बारें में पहले से कोई जानकारी नहीं है।

 

Content Editor

Hitesh