33 करोड़ प्ले स्टोर यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, सामने आईं खतरनाक 172 एप्स

10/3/2019 4:10:56 PM

गैजेट डैस्क: गूगल प्ले स्टोर पर मलेशियस (हार्मफुल) एप्स की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं जो डाटा चोरी के अलावा स्मार्टफोन की परफोर्मेंस को भी प्रभावित करती हैं। एंटीवायरस कंपनी ESET ने प्ले स्टोर पर ऐसी 172 एप्स का पता लगाया है जिन्हें दुनिया भर में 33.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह न केवल यूजर्स की निजता का हनन कर सकती हैं बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। स्लोवाकिया की कम्पनी ESET के रिसर्चर लुकस स्टेफैंको के मुताबिक, प्ले स्टोर पर 11 तरह की खतरनाक एप्स मौजूद है।

हार्मफुल एप टाइप एप्स की संख्या कितनी बार हुई इंस्टाल एडवेयर
एडवेयर 48 300,600,000+  
सबस्क्रिप्शन स्कैम 15 20,000,000+
हिडन ऐड्स 57 14,550,000+
SMS प्रीमियम सबस्क्रिप्शन 24 472,000+
हिडन एप्स 7 310,000+
बैंकिंग ट्रोजन 1 10,000+
स्टाकवेयर 1 10,000+
फेक एंटीवायरस 1 10,000+
क्रेडिट कार्ड फिशिंग 2 200+
फेक क्रिप्टोकरंसी एक्सचेजिंस 1 100+
फेक एप्स 15 100+
टोटल 172 335,962,400+

 

Hitesh