YouTube में शामिल होगा नया फीचर, वीडियो देखते समय Ads पर क्लिक कर सीधे ही खरीद सकेंगे प्रोडक्ट्स

1/18/2021 11:52:44 AM

गैजेट डैस्क: यूट्यूब ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो के बीच दिखने वाले प्रोडक्ट्स को सीधे ही खरीद सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब में अगर वीडियो देखते समय आपको कोई प्रोडक्ट पसंद आता है, तो उसको सीधे वीडियो पर दिए गए ऑप्शन के जरिए ही खरीदा जा सकेगा। प्रोडक्ट को खरीदने के लिए यूजर को किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होगी।

दिखेगा शॉपिंग बैग आइकन

यूट्यूब वीडियो में आपको एक शॉपिंग बैग का आइकन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर आप आसानी से खरीदारी कर सकेंगे। इस फीचर की टेस्टिंग यूट्यूब ने अमेरिका में एंड्रॉयड, आईओएस और वेब यूजर्स के लिए शुरू कर दी है और इस बात की जानकारी गूगल सपोर्ट पेज के जरिए दी गई है। आपको बता दें कि यूजर्स अभी यूट्यूब पर दिखने वाले सामान को खरीदने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर विजिट करते हैं, लेकिन यूट्यूब में नए शॉपिंग बटन के आने से यह काम और भी आसान हो जाएगा।

Hitesh