Paytm में शामिल हुअा नया फीचर, अब वॉयस कमांड से भेजे जा सकेंगे पैसे

6/2/2018 5:58:50 PM

जालंधर- मोबाइल पेमेंट एप्प पेटीएम अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए नए- नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। वहीं अब कंपनी ने अपनी एप्प के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वॉयस असिस्टेंट Siri इंटिग्रेड किया है। यानी यूजर्स अब सिर्फ बोलकर यानी अपने वॉयस के जरिए कमांड देकर पैसे भेज सकेंगे। पेटीएम का ये फीचर सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पेश कर सकती है।

 

एेसे करें इस्तेमाल

अपने आईफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वॉयस असिस्टेंट को Hey Siri बोलकर कमांड दें। अब Siri को यह बताएं कि आप किसे पैसे भेजना चाहते हैं। इसके बाद सिरी आपसे पूछेगी कि आप किस एप्प के जरिए पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।इसके बाद एप्प में आपको पेटीएम चुनना होगा। अब सिरी पैसे भेजने के पहले आपके परमिशन मांगेगी। वहीं आपको कंफर्म करना होगा और आपके कंफर्म करते ही सिरी आपके द्वारा बताई गई अमाउंट के साथ पैसे ट्रांसफर कर देगी।

 

क्या है एप्पल सिरी

बता दें कि सिरी एप्पल का अपना आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस है, जिसके जरिए यूजर्स अपने फोन में कोई भी काम बिना हाथों का इस्तेमाल किए सिर्फ आवाज के जरिए कर सकते हैं। यूजर्स कॉल लगाने और एसएमएस भेजने के साथ ही ई-मेल्स पढ़ने, म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी द्वारा जारी किए गए इस नए फीचर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 

Punjab Kesari