Facebook और Instagram में शामिल होने जा रहा यह नया फीचर

8/2/2018 3:07:24 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने घोषणा की है कि वह एक नया टूल लेकर आ रही है जिससे लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बिता गए टाइम को मैनेज कर पाएंगे। इस टूल में दिए गए डैशबोर्ड की मदद से यूजर को इस बात का पता लगा जाएगा कि उसने अपना कितना समय एप पर बिताया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये दोनों टूल्स Facebook पर 'योर टाइम ऑन फेसबुक' और Instagram पर 'योर ऐक्टिविटी' होंगे।

 

 

ऐसे करेगा काम

जिस तरह स्मार्टफोन में डाटा लिमिट का ऑप्शन मिलता है ठीक उसी तरह से फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस टूल में भी एक लिमिट ऑप्शन दिया जाएगा। यूजर टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं और फिर टाइम समाप्त होने पर यह टूल यूजर को अलर्ट करेगा। 

 


 

म्यूट नोटिफिकेशन

इस फीचर के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम म्यूट नोटिफिकेशन का भी अपडेट जारी किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर पुश नोटिफिकेशन को म्यूट कर पाएंगे। हालांकि इस फीचर को कब से शुरू किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

Jeevan