भारत में जल्द लॉन्च होगी Citroen C3 Plus 7-सीटर SUV, जानें डिटेल्स

9/11/2022 12:28:59 PM

ऑटो डेस्क. Citroen India की गाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने जुलाई 2022 मे अपनी नई कार Citroen C3 को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके नए मॉडल Citroen C3 Plus 7-सीटर SUV  को लेकर आ सकती है। कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था। हालांकि अभी कार का आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका नाम Citroen C3 Plus 7-सीटर SUV हो सकता है।


इंजन


Citroen C3 Plus 7-सीटर SUV में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 110bhp और 190 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। उसकी मोटर को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें C3 हैचबैक का 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (82bhp / 115Nm) ऑफर नहीं किया जा सकता है।


फीचर्स


नई Citroen C3 7-सीटर SUV में  स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, डोर अजर वार्निंग और स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

मुकाबला 

नई Citroen C3 Plus 7-seater SUV का मुकाबला Maruti Suzuki XL6 और Kia Carens से होगा। कंपनी इस कार को 2023 में लॉन्च कर सकती है। 

Content Writer

Parminder Kaur