Welcome 2020: स्मार्टफोन्स को मिलेगी नई चार्जिंग टैक्नोलॉजी, जानें कितने मिनट में चार्ज होगा फोन

1/1/2020 11:30:03 AM

गैजेट डैस्क: वर्ष 2020 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए एक बेहतरीन साल होने वाला है। इस साल स्मार्टफोन्स में नई चार्जिंग टैक्नोलॉजी को लाया जाएगा जिनमें शाओमी और वीवो सबसे उपर रहेंगे।

Vivo 120W सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग टैक्नोलॉजी

इस साल वीवी 120W सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग टैक्नोलॉजी को अपने स्मार्टफोन्स में देगी। यह तकनीक 4000mAh की बैटरी को सिर्फ 13 मिनटों में ही फुल चार्ज कर देगी।

Xiaomi की 100W सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग तकनीक

शाओमी भी अपने फोन्स में 100W सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल करने वाली है जो 4000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 17 मिनटों में ही फुल चार्ज कर देगी।

  • आपको बता दें कि अब तक ओप्पो की 50W सुपर VOOC चार्जिंग टैक्नोलॉजी को ही बेहतर माना जा रहा था।

Hitesh