12 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी नई Audi A8 L Facelift, मर्सिडीज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू 7 से होगा मुकाबला

6/14/2022 1:05:33 PM

ऑटो डेस्क. Audi India अपनी नई Audi A8 L Facelift को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है। कंपनी इस कार को 12 जुलाई को लॉन्च करेगी। कार की बुकिंग मई से ही शुरू हो चुकी है। ग्राहक 10 लाख की टोकन राशि देकर कार की बुकिंग कर सकते हैं। 


लुक और फीचर्स 


नई Audi A8 L में शानदार लुक देखने को मिलेगा। कार के फ्रंट में एक बड़ा ग्रिल है, जिसके दोनों ओर नए स्टाइल के मैट्रिक्स एलईडी टेललाइट्स और स्लीक एलईडी लाइट बार हैं। अंदर की तरफ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फोल्डिंग सेंटर कंसोल टेबल और कूलर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें रियर रिक्लाइनर, फुट मसाजर और कई अन्य सुविधाओं के साथ एक रियर रिलैक्सेशन पैकेज भी मिलेगा।


इंजन


Audi A8 L में एक 3.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 340 hp का पावर और 540 Nm का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी ने ड्राइव ड्रायनैमिक्स और एयर सस्पेंशन सेटअप में भी काफी सुधार किया है।


मुकाबला


Audi A8 L Mercedes S-Class (मर्सिडीज एस-क्लास) और BMW 7 (बीएमडब्ल्यू 7) सीरीज जैसी कारों को टक्कर देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News

static