लांच से पहले नए ऐपल iPhones की कीमतें हुईं लीक

9/6/2018 4:06:47 PM

गैजेट डैस्क : Apple की iPhone Xs सीरीज के नए फोन्स 12 सितंबर को लॉन्च होने जा रहे है उससे पहले एक नई इन्हें लेकर एक चौकाने वाली बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि फोन्स से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। macerkopf.de की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone Xs की कीमत €909 (76,151 रुपये) और iPhone Xs Max की कीमत €1,149 (96,247 रुपये) होगी। यह कीमत आईफोन के 64 जीबी वेरियंट के लिए है।

माना जा रहा है कि ऐपल 256 जीबी वेरियंट के लिए €170 (14,242 रुपये) ज्यादा चार्ज करेगा। Xs सीरीज का बेस 6.1-इंच एलसीडी वर्जन €799 (66,955 रुपये) में उपलब्ध होगा। ऐसी भी रिपोर्ट है कि ऐपल के नए फोन्स की कीमत आईफोन8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स 2017 के बराबर ही होगी। अगर ऐसा होता है तो डॉलर में आईफोन Xs की कीमत $799 (57,504 रुपए), आईफोन Xs मैक्स $999 (71,723 रुपए) और सबसे सस्ते आईफोन 9 की कीमत $699 (50,184 रुपए होगी)। हालांकि, यह कीमतें भारतीय बाजारों के लिए नहीं होंगी। 

भारत में ज्यादा कीमत पर लांच होते है आईफोन
भारतीय बाजारों में ऐपल हमेशा दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा कीमत पर आईफोन लॉन्च करता आया है। साथ ही डॉलर के मुकाबले गिरते हुए रुपये के कारण भी यह तय माना जा रहा है कि नए आईफोन काफी महंगे होने वाले हैं। ऐसे में यदि आईफोन Xs मैक्स ही अगर भारतीय बाजार में एक लाख से ज्यादा की कीमत के साथ लॉन्च किया जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। 

Isha