दिवाली में होगा एप्पल धमाका, नए iPhones की कीमत लाखों में

9/14/2018 5:21:00 PM

नई दिल्ली: इस दिवाली से पहले अमेरिकी कंपनी एप्पल ने धमाका करते हुए तीन नए आईफोन लॉन्च किए हैं। एप्पल ने आईफोन एक्स का विस्तार करते हुए बड़े स्क्रीन में नए फोन आईफोन एक्स आर, एक्स एस और एक्स एस मैक्स के साथ ही ईसीजी प्रदर्शित करने वाली एप्पल वॉच सीरीज 4 को भी लॉन्च किया है। आपको बता दें कि एक्स आर की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से होगी, जबकि डिलिवरी 26 अक्टूबर से। वहीं, एक्स एस ( एस) और (मैक्स) की प्री-बुकिंग 14 सितंबर से और डिलिवरी 21 सितंबर से होगी। 

PunjabKesari

एप्पल परिवार में सबसे बड़े स्क्रीन 6.5 इंच वाले आईफोन एक्स (एस) (मैक्स) में 64 जीबी वाले फोन की कीमत भारत में 1,09,900 रुपए, 256 जीबी वाले फोन की कीमत 1,24,900 रुपए और 512 जीबी वाले फोन की कीमत 1,44,900 रुपए होगी। 

PunjabKesari

इसी तरह, 5.8 इंच वाले आईफोन एक्स (एस) में 64 जीबी मॉडल की कीमत 99,900 रुपए, 256 जीबी की कीमत 1,14,900 रुपए और 512 जीबी की कीमत 1,34,900 रुपए होगी। 

PunjabKesari

6.1 इंच स्क्रीन वाले आईफोन एक्स (आर) के भी तीन मॉडल उतारे गए हैं, जिनमें 64 जीबी की कीमत 76,900 रुपए, 128 जीबी की कीमत 81,900 रुपए और 256 जीबी की कीमत 91,900 रुपए होगी।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static