NASA ने किया अपने पहले इलैक्ट्रिक प्लेन का खुलासा

11/10/2019 2:45:00 PM

गैजेट डैस्क: अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपने पहले इलैक्ट्रिक प्लेन X-57 मैक्सवेल को दुनिया के सामने दिखा दिया है। इस विमान को दो दशकों से बनाया जा रहा था। यह पहला इलैक्ट्रिक प्लेन होगा जिस पर मुसाफिर सवार होकर सफर भी कर पाएंगे। नासा ने कहा है कि इस विमान के परीक्षण में अभी समय लगेगा।

  • दो अक्टूबर को कैलिफोर्निया स्थित इंपीरिकल सिस्टम एरोस्पेस (एसएरो) ने नासा को पूरी तरह से बिजली से संचालित पहला प्रायोगिक एक्स-57 सौंपा था। नासा ने कहा कि ये विमान भविष्य में आम लोगों के लिए यातायात को और सुगम बनाएगा।

आखिर इतना क्यों खास है यह विमान

नासा का X-57 विमान कई मायनों में बहुत खास है। इसमें लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जोकि चार्ज होकर काम करती है। इस विमान में चार लोग उड़ान भर सकेंगे। 14 इलैक्ट्रिक क्रूजर मोटर्स का उपयोग इसमें किया गया है। पर्यावरण स्वच्छ रखने में इस विमान से काफी मदद मिलेगी। भविष्य में इसका उपयोग अर्बन टैक्सी के रूप में किया जाएगा।
 

Hitesh