नासा ने अपने चंद्र मिशन को किया स्थगित

4/29/2018 10:56:18 AM

जालंधरः नासा ने चंद्रमा के अपने नए रोबोटिक मिशन को स्थगित कर दिया है। माना जा रहा था कि यह मिशन 2020 में लांच किया जाना था। यह यान चंद्रमा की ध्रुवीय सतह पर जाने के लिए बनाया गया था जो कि वहां पर पानी, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन आदि की खोज करने के लिए बनाया गया था। 

 

सैंट्रल फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में प्लैनेटरी फिजिसिस्टफिल मेट्जर (जो रिसोर्स प्रॉस्पैक्टर के लिए टीम का हिस्सा हैं) ने कहा कि चंद्रमा की सतह पर जाने के लिए कोई अन्य नासा मिशन तैयार करने की योजना नहीं है। 

Punjab Kesari