कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए NASA ने लॉन्च किया 3D प्रिंटेड नेकलेस

6/28/2020 4:37:50 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी दुनिया के डॉक्टर्स और वैज्ञानिक दिन-रात काम कर रहे हैं। ऐसे में इससे बचने का यही रास्ता है कि आप एक दूसरे से जितना हो सकें दूरी बनाएं रखें। इसी प्रयास में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने एक थ्री-डी प्रिंटेड नेकलेस तैयार किया है जोकि किसी के संपर्क में आने पर आपको अलर्ट करता है।

इस तरह काम करता है नासा का 3डी नेकलेस

इस खास नेकलेस का नाम नासा ने PULSE रखा है। यह हाथ की गतिविधियों को ट्रैक करता है और आपको अपना चेहरा छूने से मना भी करता है। इस नेकलेस के पहने हुए यदि आप अपना चेहरा छूने की कोशिश करेंगे तो इसमें वाइब्रेशन अलार्म बजेगा। जैसे-जैसे आपका हाथ चेहरे के करीब जाएगा, वैसे-वैसे इसमें वाइब्रेशन तेज होती जाएगी।

प्रोक्सिमिटी सेंसर का किया गया इस्तेमाल

नासा की जेट प्रोपल्शन लेब्रोरेटरी ने PULSE नेकलेस को तैयार किया है। इसमें 12 इंच रेंज वाले प्रोक्सिमिटी सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं वाइब्रेशन के लिए इसमें एक मोटर भी लगा है जिसे कि एक छोटी 3V की बैटरी के साथ जोड़ा गया है। नासा का कहना है कि इस नेकलेस को गर्दर के छह इंच नीचे रखने पर यह सटीक परिणाम दिखाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static