MWC 2019: ZTE ने उतारा अपना पहला 5G स्मार्टफोन Axon 10 Pro

2/25/2019 6:16:14 PM

गैजेट डेस्क- MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019) का आगाज हो गया है। इस इवेंट को स्पेन के शहर बार्सिलोना में 25 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इंवेट में चाइनीज फोनमेकर कंपनी ZTE ने भी अपने पहला 5G स्मार्टफोन Axon 10 Pro लांच कर दिया। कंपनी का दावा है कि उसने इस फोन के पीछे आर्टिफिशियल इंटिलीजेंस (AI) से लैस ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया है। हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

PunjabKesariइसके अलावा स्मार्टफोन सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी का ये नया फोन Axon 10 Pro Snapdragon 855 से लैस है, जिसमें इनस्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। फिलहाल ZTE 8 इंटरनेशनल नेटवर्क कैरियर कंपनियों के 5G नेटवर्क के साथ काम कर रही है। कंपनी इस साल जून तक Axon 10 Pro 5G को यूरोप और चीन में लांच करने पर विचार कर रही है।

PunjabKesariइसके अलावा कंपनी ने इंवेट में Blade V10 स्मार्टफोन को भी लांच किया है। Blade V10 में कंपनी ने 6.3 इंच की डिस्प्ले दी है। यह फोन में लगे ऑक्टा कोर प्रोसेसर 2.1GHz पर क्लॉक किया गया है। Blade V10 की कीमत करीब $300 (21,000 रुपए) है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static