MWC 2019: शाओमी ने लांच किया अपना पहला 5G स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में

2/25/2019 12:46:53 PM

गैजेट डेस्क- मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े इवेंट MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019) का आगाज हो गया है। इस इवेंट को स्पेन के शहर बार्सिलोना में 25 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इवेंट के दौरान मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े नई तकनीक पर आधारित प्रोडक्ट्स को पेश किया जाएगा। वहीं Xiaomi ने Mi Mix 3 का 5G वेरिएंट लांच कर दिया है। शाओमी का दावा है कि उसके 5G स्मार्टफोन में 256MB साइज वाला 15 मिनट का वीडियो सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगा। बता दें कि Mi Mix 3 5G स्मार्टफोन की कीमत 599 यूरो (करीब 48,250 रुपए) है।

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन के टॉप पर गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यह 5G स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 से पावर्ड है और इसमें X50 मॉडेम दिया गया है। स्मार्टफोन चार वेरियंट (6GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GB रैम+256GB स्टोरेज और 10GB रैम +256GB स्टोरेज) में आ रहा है।

PunjabKesariफोन के पिछले हिस्से पर दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरा टेलीफोटो लेंस। वाइड एंगल लेंस में सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। टेलीफोटो लेंस में  सैमसंग एस5के3एम3+ सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। फ्रंट पैनल पर एक 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। शाओमी का Mi Mix 3 5G स्मार्टफोन आनिक्स ब्लैक और सफायर ब्लू कलर में मिलेगा। आपको बता दें कि शाओमी ने Mi Mix 3 स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में चीन में लांच किया था। अब कंपनी ने इसका 5जी वेरिएंट लांच किया है।  

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static