MWC 2019: 5 कैमरों वाले स्मार्टफोन के साथ Nokia ने लांच किए चार नए फोन

2/25/2019 12:20:49 PM

गैजेट डेस्क- मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े इवेंट MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019) का आगाज हो गया है। इस इवेंट को स्पेन के शहर बार्सिलोना में 25 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इवेंट के दौरान मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े नई तकनीक पर आधारित प्रोडक्ट्स को पेश किया जाएगा। वहीं इस इंवेट में Nokia के मोबाइल बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अपने 5 नए फोन लांच किए हैं। जानते हैं इसके बारे में...


Nokia 9 PureView

इस स्मार्टफोन के पीछे 5 कैमरे दिए गए हैं। जिसमें Nokia 9 PureView के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 5 कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में नेक्स्ट जेनरेशन Pro कैमरा एप भी दी गई है। Nokia 9 PureView में 5.99 इंच का QHD+ pOLED नोकिया PureDisPlay है। यह स्मार्टफोन 6000 सीरीज एल्युमीनियम से बनाया गया है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन को IP67 रेटिंग दी गई है, जो कि इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है। इस फोन की कीमत 699 डॉलर (करीब 50,000 रुपए) है। इस स्मार्टफोन की सेल मार्च में शुरू होगी।


Nokia 4.2
इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से पावर्ड है। Nokia 4.2 स्मार्टफोन ब्लैक और सिग्नेचर सैंड पिंक कलर में आएगा। यह स्मार्टफोन 2GB रैम+16GB स्टोरेज और 3GB रैम+32GB स्टोरेज के ऑप्शन में आया है। फोन में 3,000 mAh की बैटरी है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक सपॉर्ट दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 169 डॉलर (करीब 12,000 रुपए) होगी। इसकी शिपिंग अप्रैल में शुरू होगी। 
Nokia 3.2
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजॉलूशन 720x1520 पिक्सल है। यह फोन 2GBरैम+16GB स्टोरेज और 3GBरैम+32GB स्टोरेज में आएगा। इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 2 दिन तक चलेगी। स्मार्टफोन में Google Assistant का एक डेडिकेटेड बटन होगा। यह फोन फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट अनलॉक को सपॉर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 139 डॉलर (करीब 10,000 रुपए) है। यह फोन ब्लैक और स्टील कलर में आएगा। इन फोन की शिपिंग भी अप्रैल में शुरू होगी।

Nokia 1 Plus
यह कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन 3D नैनो टेक्स्चर के साथ आता है और इसमें 5.45 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले है। इस फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का और इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 9 Pie (Go edition) पर चलता है। यह फोन ब्यूटीफाइ फीचर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 99 डॉलर है। यह फोन रेड, ब्लू और ब्लैक इन तीन कलर में लांच हुआ है। यह फोन मार्च 2019 से उपलब्ध होगा। 

Nokia 210
नोकिया का यह लेटेस्ट फीचर फोन प्री-इंस्टॉल्ड Opera Mini ब्राउचर के साथ आया है, जो कि यूजर्स को इंटरनेट चलाने की सहूलियत देता है। नोकिया के इस फीचर फोन में क्लासिक स्नेक गेम दिया गया है। इसके अलावा, फोन में गेम्स, एप्स और मूवीज के लिए बिल्ट-इन ऐप स्टोर है। नोकिया के इस फीचर फोन में बिल्ट-इन LED फ्लैश के साथ रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 35 डॉलर (करीब 2,450 रुपए ) है और यह फोन अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा। नोकिया का यह फीचर रेड, ग्रे और ब्लैक कलर में मिलेगा।
 

Jeevan