MWC 2018: हुवावे ने लांच किया दुनिया का पहला बेजल-लैस नोटबुक

2/26/2018 9:38:15 AM

जालंधरः बार्सिलोना में आयोजित हो रहे MWC 2018 इवेंट के दौरान हुवावे ने अपने नए Matebook X Pro को लांच कर दिया है। कंपनी ने Matebook X Pro को 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ पेश किया है। इसमें 13.9-इंच 3K डिसप्ले और स्पील-प्रूफ कीबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा नोटबुक मैटल यूनिबॉडी डिजाइन और सैंडब्लास्ट फिनिश के साथ लैस है।

 

फीचर्सः

हुवावे Matebook X Pro में 2-इन-1 पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया गया है। स्लीप से अवैक होने में 1.9 सेकंड का समय लेता है। इसके अलावा यह 8वीं जनरल इंटेल कोर i7 प्रोसैसर से लैस है। नोटबुक विंडोज 10 पर आधारित है।  कैमरा को नोटबुक को कीबोर्ड में एकीकृत किया गया है। कनेक्टिविटी के मामले में Matebook X Pro में एक यूएसबी-ए पोर्ट, 2 यूएसबी-सी पोर्ट्स और स्टैंडर्ड हैडफोन जैक दिया गया है। 

 

कीमतः

कीमत की बात करें तो Matebook X Pro i8/8GB/256GB कॉन्फिग्रेशन के साथ 1499 euros (लगभग 1,19,300 रुपए) का आता है। वहीं, i7/8GB/512GB कॉन्फिग्रेशन वाले मॉडल की कीमत 1699 euros (लगभग 1,35,200 रुपए) और i7/16GB/512GB कॉन्फिग्रेशन मॉडल की कीमत 1899 euros (लगभग 1,51,000 रुपए) है। 

 

बिक्रीः

हुवावे Matebook X Pro इस महीने से चीन, यूएस, साउदी अरबिया, जर्मनी, इटली और नोर्डिक में उपलब्ध होगा।

Punjab Kesari