MWC 2018: हुवावे ने लांच किया MediaPad M5 और MediaPad M5 Pro टैबलेट

2/27/2018 10:12:06 AM

जालंधरः बार्सिलोना में आयोजित हो रहे MWC 2018 इवेंट के दौरान हुवावे ने अपने MediaPad M5 और MediaPad M5 Pro टैबलेट को लांच कर दिया है। कंपनी ने MediaPad M5 टैबलेट को तीन वेरियंट्स में पेश किया है। कंपनी के ये तीनों वेरियंट्स किरिन 960 चिपसेट से लैस हैं और इसमें 2560×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। 

 

कीमतः

कीमत की बात करें तो MediaPad M5 के वाई-फाई बेस मॉडल की कीमत 349 euros (लगभग 28,000 रुपए) है। इसके LTE वेरिएंट की कीमत 399 euros (लगभग 32,000 रुपए) है। MediaPad M5 के 10.8-इंच डिसप्ले (वाई-फाई) मॉडल की शुरुआती कीमत 399 euros और एलटीई वर्जन की कीमत 449 euros (लगभग 35,800 रुपए) है। 

 

फीचर्सः

MediaPad M5 टैबलेट 4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी/128जीबी इंटनल स्टोरेज से लैस है। ये टैबलेट एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित हैं, इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 5,100mAh बैटरी दी गई है। 

 

MediaPad M5 Pro टैबलेटः

 

हुवावे MediaPad M5 Pro टैबलेट 4जीबी रैम और 64जीबी/128जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 10.8 इंच की स्क्रीन दी गई है और यह टैबलेट कंपनी के M-Pen के साथ आता है। प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 499 euros (लगभग 35,800 रुपए) और एलटीई वर्जन की कीमत 549 euros (लगभग 43,677 रुपए) है। टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 7,500एमएएच बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चर्जिंग के साथ आती है। बाकी इसके अन्य फीचर्स MediaPad M5 जैसे ही है।
 

Punjab Kesari