MV Agusta Turismo Veloce 800 बाइक की भारत में एंट्री , कीमत है 18.99 लाख रुपये

8/31/2019 10:17:59 AM

ऑटो डेस्क : बाइक कंपनी MV Agusta (Meccanica Verghera Agusta) ने कल यानि गुरूवार को भारत में अपनी नई एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल Turismo Veloce 800 लॉन्च की। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है। यह एमवी अगस्ता ब्रांड की पहली एडवेंचर टूरर बाइक है। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसे केवल 1 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में, यह ट्रायम्फ टाइगर 800 और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 जैसी मोटरसाइकिलों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।

 

खरीदने से पहले MV Agusta Turismo Veloce 800 के बारे में जान लीजिये 

 

Image result for mv agusta veloce 800 launch india


एमवी अगस्ता टूरिज्म वेलोस 800 को डिज़ाइन और आक्रामक किया गया है। बाइक में एक टूरिंग विंडस्क्रीन, ट्रिपल पाइप एग्जॉस्ट, एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, हैंडगार्ड्स में लगे एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इस बाइक की बैठने की स्थिति उचित एडवेंचर-टूरर शैली है। बाइक में 21.5-लीटर का फ्यूल टैंक है। टूरिस्मो वेलोस 800 मोटरसाइकिल लाल और ग्रे रंगों में उपलब्ध है।

MV अगस्ता की इस शानदार एडवेंचर टूरर बाइक में 798 cc, इन-लाइन, 3-सिलेंडर इंजन है। यह मोटर 10,150 आरपीएम पर 110 एचपी पावर और 7,100 आरपीएम पर 80 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक का इंजन क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

 

Image result for mv agusta veloce 800 launch india

टूरिज्मो वेलोस 800 बाइक में 4 राइडिंग मोड, 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS हैं। बाइक के दोनों पहिए 17 इंच के हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें फ्रंट में 320 मिमी ड्यूल डिस्क और रियर में 220 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static