Motorola मुंबई में जल्द ही खोलेगा 50 नए मोटो हब

3/18/2018 9:39:01 AM

जालंधरः अमरीका की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी मोटोरोला इंडिया ने गुरुवार को मुंबई में 50 नए मोटो हब खोलने की घोषणा की। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने फैसला पश्चिमी क्षेत्र के खुदरा बाजार में मजबूत आधार बनाने के लिए लिया है। बता दें कि मोटो हब में ग्राहक मोटोरोला के सभी उपकरण मिलेंगे, जिनमें हाल में लांच हुए मोटो जेड2 फोर्स और मोटो एक्स4 भी शामिल हैं।

 

मोटोरोला इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने कहा, "हम खुदरा बाजार में भी अपनी उपस्थिति बरकरार रखेंगे।" लेनोवो द्वारा अधिग्रहीत की गई कंपनी का महाराष्ट्र में मजबूत ग्राहक आधार है और इसने प्रति तिमाही 18 फीसदी ग्राहक बढ़ोतरी दर्ज की है।

 

आपको बता दें कि मोटोरोला इंडिया ने पिछले सप्ताह 25 मोटो हब कोलकाता में भी खोले थे, जिनको लेकर अच्छा  फीडबैक दर्ज किया जा रहा है।

Punjab Kesari