इस दिन भारत में लॉन्च होगा नया Moto Razr, जानें क्यों है बाकी फोल्डेबल फोन्स से अलग

3/7/2020 6:11:54 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप भी मोटोरोला के नए फोल्डेबल रेज़र फोन को पसंद करते हैं और इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। मोटोरोला अपने Moto Razr स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। इस फोन को भारत में 16 मार्च को लाया जाएगा और यह भारतीय बाजार में सैमसंग के गैलेक्सी फ्लिप फोन को कड़ी टक्कर देगा।

  • मोटोरोला इस फोन को शानदार डिस्प्ले डिजाइन के साथ लेकर आई है और यह हर मामले में फर्स्ट जेनरेशन मोटो रेजर से अलग है। फोन की खासियत है कि यह वर्टिकली फोल्ड होता है। मोटो रेजर 2019 की कीमत अमरीका में 1499 डॉलर (करीब 1,05,988 रुपये) रखी गई है।

दो स्क्रीन्स से लैस है यह फोन

मोटो रेजर 2019 में दो स्क्रीन्स दी गई हैं। एक फोल्डेब्ल OLED स्क्रीन फोन के अंदर की तरफ है वहीं दूसरी बाहर की तरफ है। फोन को अन्फोल्डेड कंडिशन में देखा जाए तो इसके अंदर वाली स्क्रीन का साइज 6.2 इंच का है। 

  • फ्लैक्सिबल OLED इंटरनल डिस्प्ले 21:9 सिनेमाविजन आस्पेक्ट रेशियो पर काम करती है।
  • फोन को फोल्ड करने के बाद बाहर की तरफ 2.7 इंच की स्क्रीन देखी जा सकती है जिसे खास तौर पर नोटिफिकेशन्स के लिए दिया गया है। फोन पर फिंगरप्रिंट सेंसर आउटर पैनल पर ही मिलेगा। 

फोटोग्राफी के लिए मिले दो कैमरे

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें नाइट विजन मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 5 मेगापिक्सल का इंटरनल कैमरा मौजूद है। 

अन्य फीचर्स

  • Moto Razr 2019 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 
  • यह फोन स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ आएगा।
  • फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध किया जाएगा।

Moto Razr 2019 के स्पैसिफिकेशन्स:

स्नैपड्रैग्न 710 प्रोसैसर

 6GB RAM

128GB इंटर्नल स्टोरेज

6.2-इंच की OLED डिस्प्ले (2142 x 876)

2.7-इंच की क्विक व्यू डिस्प्ले (800 x 600)

16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, नाइट विजन मोड के साथ (f/1.7) 

 5MP इंटर्नल कैमरा

 2510mAh बैटरी

USB-C

 eSIM

एंड्रॉयड 9 पाई

फिंगरप्रिंट रीडर

Hitesh