आ गया पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला Motorola One Fusion+ स्मार्टफोन, कीमत 17000 रुपये से भी कम

6/16/2020 4:00:00 PM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Motorola One Fusion+ को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, HD डिस्प्ले और 5,000 mAh की बैटरी की सपोर्ट मिली है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का बटन भी दिया गया है। Motorola One Fusion+ स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को Twilight ब्लू और Moonlight व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ 24 जून से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

 

Motorola One Fusion+ की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 730

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP(प्राइमरी लेंस) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 5MP (मैक्रो लैंस) + 2MP (डेप्थ सैंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP पॉप-अप सेल्फी

बैटरी

5,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi, GPS और USB पोर्ट टाइप-C

खास फीचर

15 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

 

Hitesh