64MP प्राइमरी कैमरे के साथ मोटोरोला ने लांच किया One Hyper स्मार्टफोन

12/5/2019 10:51:27 AM

गैजेट डैस्क: अमरीकी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी मोटोरोला ने 64 मैगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ अपना नया स्मार्टफोन One Hyper लांच कर दिया है। इस फोन को इसलिए भी खास कहा जा सकता है क्योंकि इसमें 32 मैगापिक्सल का पॉप-अप सैल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 400 डॉलर (करीब 28,500 रुपये) रखी गई है।

PunjabKesari

मोटोरोला वन हाईपर स्मार्टफोन के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच की फुल एचडी+, IPS, LCD
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 675
रैम 4जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128जीबी
रियर कैमरा सैटअप 64 MP(प्राइमरी)+ 8MP (स्कैन्डरी)
सैल्फी कैमरा पॉप-अप मेकनिजम के साथ 32MP
खास फीचर 45वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10
बैटरी 4000mAh

PunjabKesari

कम्पनी का दावा

मोटोरोला ने इस फोन को लेकर दावा किया है कि इसे 10 मिनट तक चार्ज करने के बाद 12 घंटों तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है। हालांकि, मोटोरोला के रिटेल बॉक्स में 15 वॉट का चार्जर ही मिलता है। 45 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपॉर्ट के लिए यूजर को अलग से चार्जर खरीदना होगा।

PunjabKesari

फिलहाल इस फोन को अमरीका और ब्राजील में ही उपलब्ध किया गया है। इसे फिलहाल कब तक भारत में लाया जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static