48MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola One Vision स्मार्टफोन

6/21/2019 12:05:59 PM

गैजेट डैस्क : मोटोरोला ने 48MP कैमरे के साथ अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Motorola One Vision को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन की सेल 27 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन का 4GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहक इसे ब्रॉन्ज ग्रेडिएंट और सैफायर ग्रेडिएंट फिनिश के साथ खरीद सकेंगे। 

15 मिनट चार्ज होकर 7 घंटों का मिलेगा बैटरी बैकअप 

इस स्मार्टफोन को लेकर कम्पनी ने कहा है कि इसमें 3,500 mAh क्षमता की बैटरी लगी है जो टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टैक्नॉलजी को सपोर्ट करती है। कम्पनी का दावा है कि 15 मिनट तक चार्ज करने के बाद इस फोन की बैटरी 7 घंटों तक काम करेगी। वहीं फुल चार्ज होने पर इसे पूरे दिन उपयोग में लाया जा सकेगा। 

Motorola One Vision स्मार्टफोन के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.3 इंच की फुल HD+ 
प्रोसैसर Exynos 9609
GPU Mali-G72 
RAM 4GB
इंटर्नल स्टोरेज 128GB
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 512GB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9.0 Pie
ड्यूल रियर कैमरा 48MP + 5MP
सैल्फी कैमरा 25MP
बैटरी  3,500 mAh

 

Hitesh