मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया अपना किफायती 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

12/11/2021 1:50:11 PM

गैजेट डेस्क: मोटोरोला ने आखिरकार अपने नए Moto G51 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत है कि यह 12 ग्लोबल 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर मिलता है। इसे खास तौर पर Redmi Note 10T और Realme Narzo 30 5G की टक्कर में लाया गया है।

कीमत की बात की जाए तो इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकेगा, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। ग्राहक इसे एक्वा ब्लू और इंडिगो ब्लू कलर ऑप्शन के साथ 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।

Moto G51 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.8 इंच की FHD+, 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 480 प्रो

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित My UX

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

50MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल) + 2MP (मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

13MP

बैटरी

5000mAh, 20W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, NFC, FM रेडियो, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

 

Content Editor

Hitesh