मोटोरोला ने इस राज्य में 100 मोटो हब्स किए पेश

3/22/2018 3:18:23 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी मोटोरोला ने साउथ इंडिया के कर्नाटक राज्य में अपने 100 नए मोटो हब्स की शुरुआत की है। इन मोटो हब स्टोर्स पर मोटोरोला के लगभग सभी डिवाइसेज उपलब्ध होंगे, जिसमें कि ऑनलाइन एक्सक्लूजिव मॉडल मोटो X4 और मोटो Z सीरीज भी शामिल है। 

 

यहां कस्टमर्स इन सभी डिवाइसेज का पूरी तरह से एक्सपीरियंस कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें खरीदने की सुविधा भी यहां उपलब्ध है। इसके अलावा मोटो मॉड्स जैसे कि JBL साउंडबूस्ट 2 स्पीकर मॉड, मोटो टर्बोपावर पैक बैटरी मॉड और मोटो गेमपॉड मॉड आदि को भी इन नए मोटो हब्स से खरीदा जा सकता है।

 

मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधिन माथुर का कहना है ''कंपनी ने बैंगलुरु में 50 मोटो हब्स की शुरुआत की है और कंपनी 1000 नए मोटो हब्स को 2018 के अंत तक टॉप 100 शहरों में शुरुआत करने का विचार कर रही है। “हम अपने कस्टमर्स के साथ एक बेहतर एक्सपीरियंस के लिए पूरा ध्यान दे रहे हैं। देशभर में इससे पहले शुरु किए गए सभी मोटो हब्स के लिए हमें गजब का रिस्पॉन्स मिला है और हमें आशा है कि कर्नाटक में भी ऐसा ही रिस्पॉन्स मिलेगा।''

Punjab Kesari