ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Motorola ने लॉन्च किया नया शानदार स्मार्टफोन

8/25/2019 11:03:21 AM

गैजेट जैस्क : मोटोरोला ने भारत में अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Motorola One Action को लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया खास कैमरा सैंसर जिसे एक्शन वीडियोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 117-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है। 

  • Motorola One Action स्मार्टफोन को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। इसकी सेल ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 30 अगस्त से शुरू होगी। 

Motorola One Action स्मार्टफोन के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.3-इंच की Full HD+,IPS, CinemaVision 
स्क्रीन रेसोलुशन 1080×2520 पिक्सल्स
प्रोसैसर ऑक्टा कोर Exynos 9609 SoC 
ग्राफिकल प्रोसैसर यूनिट Mali G72 
RAM 4GB
ROM 128GB
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज microSD कार्ड के जरिए 512GB
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 12MP (प्राइमरी) + 16MP (फील्ड ऑफ व्यू लैंस) + 5MP ( डेप्थ सेंसर)
सैल्फी कैमरा 12MP
बैटरी 3,500mA
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9.0 पाई
कनैक्टिविटी ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटुथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C 

 

Hitesh