भारतीय बाजार में जल्द एंट्री लेगा Motorola Edge+, इतनी होगी कीमत
4/27/2020 11:45:44 AM
गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने हाल ही में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स Motorola Edge और Edge+ को ग्लोबली लॉन्च किया है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कम्पनी अपने Edge+ स्मार्टफोन को जल्द भारत में लाने वाली है। इस बात की जानकारी मोटोरोला इंडिया के कंट्री हेड प्रशांत मानी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें फोन की ऑडियो क्लाविटी और कैमरे का जिक्र किया गया है।
The all-new Motorola edge+ is reinvigorating the flagship space with a Bold endless edge screen innovation,Fastest 5G performances with Snapdragon 865 and a monster 108 mpx camera .Here is a sneak peek into what went behind creating the #AbsoluteEverything. Coming soon to India! pic.twitter.com/xhH8wjMREu
— Prashanth Mani (@PrashanthMani10) April 25, 2020
Motorola Edge+ की कीमत
मोटोरोला ने इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत भारत में 76,400 रुपये के करीब होगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस प्रीमियम प्राइस टैग वाले स्मार्टफोन को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
Motorola Edge+ के स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले | 6.7 इंच की फुल HD प्लस OLED (रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज) |
प्रोसैसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 |
रैम | 12 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज | 256 जीबी |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 10 |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप | 108MP(प्राइमरी लेंस) + 16MP(वाइड एंगल लेंस) + 8MP(टेलीफॉटो लेंस) |
फ्रंट कैमरा | 25MP |
बैटरी | 5,000mAh |
कनैक्टिविटी | 5G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C |
खास फीचर | 18 वॉट फास्ट चार्जिंग |