तीन रियर कैमरों के साथ Motorola ने पेश किए Edge और Edge+ स्मार्टफोन्स, जानें फुल स्पैसिफिकेशन्स

4/23/2020 2:34:17 PM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने आखिरकार अपने Edge और Edge+ स्मार्टफोन्स को ग्लोबली पेश कर दिया है। दोनों की फोन्स में तीन रियर कैमरे, HD डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी को शामिल किया गया है। फिलहाल कम्पनी ने इनकी कीमत को लेकर जानकारी तो नहीं दी है लेकिन मोटोरोला ऐज की कीमत 40,000 से 50,000 रुपये के बीच होने का अनुमान है। वहीं मोटोरोला एज प्लस की कीमत 999 डॉलर (करीब 76,400 रुपये) हो सकती है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 14 मई से शुरू हो जाएगी। 

Motorola Edge की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल HD प्लस OLED (रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज)
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765
रैम 6 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप 64MP(प्राइमरी लेंस) + 16MP(वाइड एंगल लेंस) + 8MP(टेलीफॉटो लेंस)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 4,500mAh
कनैक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C
खास फीचर 18 वॉट TurboPower चार्जिंग


Motorola Edge+ के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल HD प्लस OLED (रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज)
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 12 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 256 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप 108MP(प्राइमरी लेंस) + 16MP(वाइड एंगल लेंस) + 8MP(टेलीफॉटो लेंस)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5,000mAh
कनैक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C
खास फीचर 18 वॉट फास्ट चार्जिंग

 

 

 

 

Hitesh