144Hz की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 20 Pro

10/2/2021 12:40:45 PM

गैजेट डेस्क: मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे 144Hz के रिफ्रैश रेट को सपोर्ट करने वाली AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसके अलावा इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है जोकि 50X सुपर जूम को सपोर्ट करता है। इसकी बॉडी प्रीमियम ग्लास और मेटल की बनी है और यह 11 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है।

Motorola edge 20 pro की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से तीन अक्तूबर से शुरू होगी। एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपये की विशेष छूट मिलेगी।

Motorola edge 20 pro की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की फुल एचडी प्लस, मैक्स विजन एमोलेड (1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन), 144Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 870

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित My UX

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

108 MP (प्राइमरी सेंसर) + 8 MP (टेलीफोटो) + 16 MP (अल्ट्रा वाइड)

फ्रंट कैमरा

32MP

बैटरी

4,500 एमएएच

खास फीचर

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 30W की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और 50x सुपर जूम

कनैक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-C पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static