मोटोरोला भारत ला रही अपना सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च

8/14/2021 12:24:26 PM

गैजेट डेस्क: मोटोरोला अपने अब तक के सबसे पतले स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन को Motorola Edge 20 नाम से 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि यह सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होगा। इसकी थिकनेस 6.99mm होगी। इसे स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा और इसमें दी गई डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा।

 



Motorola Edge 20 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.7 इंच की FHD+ अल्ट्रा स्मूथ एमोलेड , (रिफ्रेश रेट 144Hz )

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 778 

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

108MP (मेन कैमरा) + 16MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 8MP ( 3X टेलीफोटो लेंस ) 

फ्रंट कैमरा

32MP

बैटरी

4,500mAh (30W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

 

Content Editor

Hitesh