Moto X4 को जल्द ही मिलेगी एंड्रॉयड ओरियो अपडेट
12/25/2017 5:11:26 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Moto X4 को लांच किया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन को जल्द ही एंड्रॉयड ओरियो की अपडेट मिलेगी। यह अपडेट Moto X4 के एंड्रॉयड वन एडिशन के लिए जारी किया जाएगा और इसे केवल यूएस में जारी किया जाएगा।
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये अपडेट OPW27.1 बिल्ड नंबर के साथ आएगा और इसमें एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैचेस भी होगें। उम्मीद की जा रही है कि ये ओरियो अपडेट Google के Pixel या Nexus डिवाइस की तरह होगा। एंड्रॉयड ओरियो में कुछ नए फीचर्स जैसे- नए ईमोजी, पिक्चर इन पिक्चर मोड, मल्टी विंडो और स्प्लिट स्क्रीन मोड होंगे ।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.2-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LTPS IPS डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2.2 GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 ऑक्टाकोर प्रोसैसर दिया गया है। वहीं, इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है। इसके साथ ही 2TB तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है।