Moto G7 Power स्मार्टफोन भारत में लांच, मिलेगी 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी

2/15/2019 4:29:58 PM

गैजेट डेस्क- मोटोरोला ने भारत में Moto G7 Power स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत 6.2 इंच 19:9 डिस्प्ले पैनल, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी हैं। कंपनी का दावा है कि Moto G7 Power 60 घंटे की बैटरी लाइफ देगा और फोन मोटोरोला की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। मोटो जी7 पावर के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी है। 

स्पेसिफिकेशन्स

फोन के डिस्प्ले पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है और ड्यूल सिम मोटो जी7 पावर एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। Moto G7 Power में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी
फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। 

 


 

Jeevan