भारत में लांच होने जा रहे हैं मोटो G6 और G6 प्ले, जारी हुआ टीजर वीडियो

5/16/2018 7:45:12 AM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला अपने मोटो G6 और G6 प्ले स्मार्टफोन को भारत में लांच करने के लिए तैयार है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड ओरियो की खूबी के साथ हैं और इनमें से मोटो G6 में डुअल रियर कैमरा सैटअप है जबकि मोटो G6 प्ले में सिंगल रियर कैमरा है। वहीं, कीमत की बात करें तो कंपनी Moto G6 को 16,500 रुपए और Moto G6 प्ले को 13,000 रुपए की कीमत के साथ भारत में पेश कर सकती है। 

 

टीजर वीडियो से हुई पुष्टिः

 

 

दरअसल, ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट मोटोरोला इंडिया ने एक 14 सेकेंड्स का टीजर वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के साथ ट्वीट में #MotoG6 और #MotoG6Play (हैशटैग) का प्रयोग किया गया है और इशारा किया गया है कि जल्द ही ये स्मार्टफोन्स लांच होने वाले हैं। ट्वीट में ये भी कहा गया है कि इन स्मार्टफोन्स से जुड़े सभी अपडेट्स पहले प्राप्त करने के लिए रजिस्टर करें।
 

 

Moto G6 के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन ओक्टा कोर प्रोसैसर
रैम  3GB, 4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB, 64GB
माइक्रोएसडी कार्ड   256GB
रियर कैमरा  12MP+5MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2 और NFC

 

Moto G6 Play के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले  (720 x 1440  pixel)
प्रोसैसर  1.4GHz ओक्टा कोर स्नैपडैगन 430 प्रोसैसर
रैम  2GB, 3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB, 32GB
माइक्रोएसडी कार्ड   128GB
रियर कैमरा  13MP 
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  4,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2 और NFC

Punjab Kesari