मोटोरोला जल्द भारत में लॉन्च करेगी G51 5G स्मार्टफोन, इतनी हो सकती है कीमत

12/5/2021 11:42:49 AM

गैजेट डेस्क: मोटोरोला जल्द ही भारत में अपने G51 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ट्वीट के जरिए इस फोन की टीजर वीडियो को जारी किया है। माना जा रहा है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर मिलेगा जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz होगी। 8 जीबी रैम के साथ आने वाला यह फोन 12, 5G बैंड को सपोर्ट करेगा।



संभावित कीमत की बात की जाए तो Moto G51 5G को 19,999 रुपये की कीमत के साथ लाया जा सकता है और भारत में इसका सीधा मुकाबला लावा के पहले 5जी फोन लावा अग्नि 5जी के साथ होगा।

  • स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो ये फोन यूरोप में लॉन्च हो चुका है और इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगी।
  • इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 Pro प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
  • Moto G51 में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया गया होगा जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा।
  • सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
  • यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा जोकि 10W चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static