एंड्रॉयड 10 OS के साथ लॉन्च हुए Moto G Fast और Moto E (2020) स्मार्टफोन्स, जानें कीमत व स्पैसिफिकेशन

6/6/2020 3:49:50 PM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन्स Moto G Fast और Moto E (2020) को लॉन्च कर दिया है। इनमें से Moto G Fast को जहां पंचहोल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है वहीं मोटो ई 2020 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

Moto G Fast और Moto E (2020) की कीमत व उपलब्धता:

  • Moto G Fast के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत $199.99 यानी करीब 15,100 रुपये है। यह फोन सिर्फ पर्ल व्हाइट कलर वेरियंट में ही मिलेगा।
  • वहीं Moto E (2020) के 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत $149.99 यानी करीब 11,300 रुपये तय की गई गई है। फोन की बिक्री 12 जून से सबसे पहले अमेरिका में शुरू होगी।

Moto G Fast की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.4 इंच की HD+,

प्रोसैसर

क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर 665

रैम

3जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप

16MP (प्राइमरी लेंस) + 2MP (मैक्रो लैंस) + 8MP

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

4,000 एमएएच

कनैक्टिविटी

4G LTE, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक

PunjabKesari

Moto E (2020)

Moto E (2020) की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.2 इंच की HD+,

प्रोसैसर

क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632

रैम

2जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ड्यूल रियर कैमरा सैटअप

13MP (प्राइमरी लेंस) + 2MP

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

5,550 एमएएच

कनैक्टिविटी

4G LTE, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static