मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत

2/20/2021 12:13:16 PM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto E7 Power को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया गया है। इसे दो वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा। Moto E7 Power के 2 जीबी रैम व 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है, वहीं दूसरे 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन्स के साथ 26 फरवरी से फ्लिपकार्ट और अन्य वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में यह फोन Redmi 9i, Infinix Smart 5 और Realme C15 को कड़ी टक्कर देगा।

Moto E7 Power की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की एचडी+, (720x1,600 पिक्सल्स), मैक्स विज़न 

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25

रैम

2जीबी/ 4जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32जीबी/ 64जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

डुअल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी) + 2MP (सेकेंडरी सेंसर)

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

5,000 एमएएच (10 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक

 

Content Editor

Hitesh