अमेज़न पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Moto E4 Plus

1/4/2018 4:46:03 PM

जालंधरः अमरीका की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी मोटोरोला ने अपने Moto E4 Plus स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल जुलाई महीने में लांच किया था। बता दें कि कंपनी ने यह फोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया था। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अमेजन पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया है। इस प्लेटफॉर्म पर भी यह फोन 9,999 रुपए में उपलब्ध होगा।

 

मोटो ई4 प्लस के फ़ीचर

डिस्प्ले  5.5 इंच की डिस्प्ले (720x1280 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  मीडियाटेक एमटीके6737एम प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
रियर कैमरा   13MP
फ्रंट कैमरा   5MP
बैटरी   5,000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1
कनैक्टिविटी  4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटुथ 4.1 और 4जी सपोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static