साल 2021 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए ये इमोजी

12/5/2021 11:53:25 AM

गैजेट डेस्क: मैसेज करते समय लोग टेक्स्ट के साथ-साथ अब इमोजी का भी काफी इस्तेमाल करने लगे है। हर साल के अंत में पूरे साल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इमोजी की लिस्ट जारी की जाती है। ऐसे में साल 2021 की बेस्ट इमोजी की लिस्ट भी आ चुकी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस लिस्ट में कौन से इमोजी का इस्तेमाल हुआ है।

कैलिफोर्निया के गैर लाभकारी संगठन यूनिकोड कंसोर्टियम (Unicode Consortium) ने साल 2021 के लोकप्रिय इमोजी की लिस्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दुनिया में 92 फीसदी आबादी इमोजी का इस्तेमाल करती है। इससे पहले यह लिस्ट वर्ष 2019 में जारी की गई थी और पिछले साल यह रिपोर्ट जारी ही नहीं हुई थी।

2021 के टॉप-9 लोकप्रिय इमोजी

1.😂

2.❤️

3.👍

4.🤣

5.😭

6.🙏

7.😘

8.😍

9.😊

 

2019 के टॉप-9 लोकप्रिय इमोजी

1.😂

2.❤️

3.😍

4.🤣

5.😊

6.🙏

7.💕

8.😭

9.😘

साल 2019 के बाद अब साल 2021 में भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इमोजी टियर्स ऑफ ज्वॉय 😂 ही रहा है। इसके अलावा दूसरा इमोजी भी वही है जो साल 2019 में भी दूसरे नंबर पर ही था, लेकिन तीसरे नंबर से लेकर 9वें नंबर तक के इमोजी में बदलाव हुआ है। लोकप्रिय इमोजी की बात की जाए तो इस साल वो फ्लैग रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static