भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुए एंड्रॉयड और आईओएस एप्स: रिपोर्ट

4/13/2018 9:10:29 PM

जालंधर- अाज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है और स्मार्टफोन में शामिल एप्स से हमारे रोजमर्रा के कई जरुरी काम अासानी से हो रहे हैं। वहीं हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत एंड्रॉयड और आईओएस एप्स के लिए दुनिया का सबसे तेजी से उभरता हुआ बाजार बन चुका है।रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के पहले क्वार्टर में आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के एप्स डाउनलोड के मामले में भारत सबसे पहले स्थान पर है। जबकि दूसरे स्थान पर यूनाईटेड स्टेट्स और तीसरे स्थान पर चीन आता है।

 

टॉप डाउनलोड एप्स

बताया गया है कि भारत में नेटफ्लिक्स और टिंडर दो सबसे लोकप्रिय एप्स है। इसके बाद यूसी ब्राउजर, शेयरइट, फेसबुक, व्हॉट्सएप और मैसेंजर जैसे एप्स भारत में टॉप टेन लिस्ट में आते हैं।

 

250 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज

पिछले दो सालों की तुलना में 2018 के पहले क्वाटर में 250 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। हालांकि मोबाइल एप्स से रेवेन्यू के मामले में भारत 29वें स्थान पर है। 2018 के पहले क्वाटर में एप्स डाउनलोड से भारत में कुल 47 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू हुआ है।
 

Punjab Kesari