एप्पल यूजर के डेस्कटॉप एक्सपीरिएंस को macOS Monterey से बनाएगी और भी बेहतर

6/8/2021 2:09:22 AM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने पिछले साल ही macOS Big Sur को पेश किया था। इसे बहुत से विज़ुअल ग्राफिक्स और मेजर चेंजिस के साथ लाया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसके भी नए वर्जन macOS Monterey को पेश कर दिया है। एप्पल यूजर के डेस्कटॉप एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाना चाहती है और इसी लिए macOS Monterey में अब यूजर को शेयरप्ले की सुविधा मिलेगी जिससे म्यूजिक और मूवीज़ को शेयर करने में काफी आसानी होगी।

नए फीचर्स की बात की जाए तो macOS Monterey को यूनिवर्सल कंट्रोल फीचर के साथ लाया गया है। इसकी मदद से एक माउस और कीबोर्ड को मैक और आईपैड पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा आप अपने आईपैड की स्क्रीन और म्यूजिक को सीधे ही एप्पल कंप्यूटर पर एयरप्ले टू मैक फीचर से कास्ट कर सकेंगे। इसमें दिए गए सफारी में भी कंपनी ने कुछ अपडेट्स किए हैं और इसमें अब आपको स्लिमर टैब्स देखने को मिलेंगी।

Content Editor

Hitesh